इरफान खान सभी खानों से बेहतर, उनके साथ काम करना गौरव की बात : करीना

मनोरंजन

बात है।
करीना कपूर इन दिनों इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम के सीक्वल इंग्लिश मीडियम में काम कर रही है। करीना ने सभी खान्स के साथ काम किया है। करीना का मानना है कि इरफान खान सभी खानों से बेहतर है। करीना ने बताया कि वह इरफान की फिल्म को जॉइन कर खुद को गौरान्वित महसूस कर रही हैं। करीना अंग्रेजी मीडियम में एक कॉप की भूमिका में नजर आएंगी।
करीना कपूर ने कहा , “मैं इंग्लिश मीडियम के लिये काफी उत्साहित हूं। मैंने सभी खान्स शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और सैफ अली खान के साथ काम किया है लेकिन लेकिन मेरे लिए इरफान खान के साथ काम करना सम्मान और गौरव की बात है। इरफान सभी खानों में बेहतरीन हैं। वह मेरे लिए वह सबसे बड़े खान है। फिल्म में मेरा किरदार छोटा है लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *