आतंकवादियों को भारत की ललकार, अजहर पर प्रतिबंध से देश को बड़ी सफलता : मोदी

राष्ट्रीय

के प्रयासों की बड़ी सफलता बताया !

पीएम मोदी ने कहा कि अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर आखिरकार विश्व में सहमति बनी जो संतोष का विषय है। उन्होंने कहा, “देर आये, दुरूस्त आये।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भारत लंबे समय से जो प्रयास कर रहा था, यह उसकी बहुत बड़ी सफलता है।
उन्होंने कहा, “मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता क्या है।”
उन्होंने केंद्र में कांग्रेस की पिछली सरकार को रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बताते हुए कहा कि एक समय सरकार में प्रधानमंत्री तक की आवाज कोई नहीं सुनता था और आज देश ने देखा है कि संयुक्त राष्ट्र में क्या हुआ। कैसे 130 करोड़ जनता की आवाज पूरी दुनिया में दहाड़ रही है।
उन्होंने कहा, “ये है नया भारत और ये है इस नये भारत की ललकार। आज भारत की बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है। भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, यह बात आज साबित हो गयी है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व समुदाय भारत के साथ खड़ा है, इसके लिए मैं पूरे भारत की तरफ से, हर मानवतावादी की तरफ से विश्व समुदाय का आभार व्यक्त करता हूं। ये सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान की सफलता है। आज भारत के लिए, हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है। मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई राजनीतिक दल ऐसे उत्साह और आत्मविश्वास के माहौल में कृपा करके मिलावट न करे।” उन्होंने कहा, “अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे। ये होती है दमदार सरकार। ये दम तब आता है जब दिल और दिमाग सिर्फ भारत के लिए सोचता है, सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए सोचता है।”
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करने के साथ पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक से जीत मिली, उसी तरह संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई से भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि कूटनीतिक प्रयासों के दौरान नामदार ट्वीट करके मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन उन्हें भी इसका सबक मिल गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *