पूर्व पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में कार्यरत अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अधिकारी को एक्सटेंशन न देते हुए संविदा नियुक्ति को निरस्त करने की गुजारिश की है.
पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लिखे पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव स्तर पर काम कर रहे डीडी सिंह को कांग्रेसी मानसिकता का अधिकारी बताया. उन्होंने कहा कि कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए प्रयास करने के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जिससे भाजपा को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा.
उइके ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में बेलगाम हो चुके अफसर अभी भी कांग्रेस परंपरावाली जुगाड़ में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उस सामान्य प्रशासन विभाग में हो रहा है, जिस पर प्रशासनिक अमले का ट्रांसफर, रिक्त पदों की स्थापना, संविदा नियुक्ति और एक्सटेशन जैसे मामले में मार्गदर्शन देने जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी होती है.
पूर्व विधायक ने कहा कि डीडी सिंह की पूर्व सरकार के कार्यकाल में सीएम सचिवालय की ताकत सौम्या चौरसिया से काफी नवदीकी रही है. डीडी सिंह एक बार फिर एक्सटेंशन लेने के प्रयास में हैं, जो अभी स्वयं संविदा में है. उइके ने कहा कि उपरोक्त अफसर का संविदा पर एक्सटेंशन दिया जाता है, तो शासन की छवि धूमिल तो होगी ही साथ ही अफसरशाही में जुगाड़ वाले अफसरों की लॉबी फिर सक्रिय हो जाएगी.