दुर्ग। डॉ अजय सहाय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। यह निर्णय उन्हें दुर्ग में आयोजित आई एम ए की बीसवीं राज्य स्तरीय कॉफ्रेंस के दौरान आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। विदित हो कि डॉ सहाय एसोसिएशन के चार बार रायपुर शाखा के अध्यक्ष एवं सन 2016-17 में प्रांताध्यक्ष रह चुके हैं।
अतिविशिष्ट गतिविधियों एवं उपलब्धियों के लिए उन्हें देश में चिकित्सकों की इस सबसे बड़ी संस्था द्वारा दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका हैं।