सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। जहां सफाई के लिए कुएं (Well) में उतरे दो युवकों को करंट लग गया। करंट लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।
दरअसल, जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदूडावर में पानी की बहुत परेशानी है। एक सरकारी कुआं से ही पेयजल के लिए गांव के लोग लगभग एक दर्जन मोटर कुएं में डालकर पानी निकालते हैं। वहीं शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गांव के रामकुमार यादव उम्र 21 साल और कृष्ण कुमार ठाकुर उम्र 23 साल कुएं में सफाई करने के लिए उतरे। उस वक्त लाइट नहीं थी, कुएं की सफाई करते वक्त अचानक लाइट आ गई और इसी वक्त अचानक एक मोटर चालू हो गई, जिसमें करंट आ रहा था।
करंट की चपेट में आने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी तो पूरे गांव में मातम परस गया। वहीं सूचना मिलने पर जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की विकराल समस्या है। इसी सरकारी कुएं से लोग मोटरों के माध्यम से पानी निकालते हैं और शुक्रवार सुबह दुखद हादसा हो गया। बताया गया कि कृष्ण कुमार यादव शादीशुदा है। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे ने बताया मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।