रायपुर, 25 फरवरी 2021- भारतीय थल सेना द्वारा दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 3 से 12 मार्च तक सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में राज्य के 28 जिलों के लगभग 40 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रत्याशियों से चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जारी असिम्पटिक प्रमाण पत्र लाने कहा गया है। दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा रैली में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था की जायेगी।
थल सेना भर्ती रैली में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज में लेजर प्रिंटर से गुणवत्ता युक्त पेपर पर सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किया गया प्रिंटेड एडमिट कार्ड। नवीनतम खीचा हुआ 2 पासपोर्ट कलर फोटोग्राफ सफेद बैकग्राउंड में। मान्यता प्राप्त बोर्ड, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय से जारी आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक की अंक सूची। प्रोविजन, ऑनलाईन शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का संबंधित शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के द्वारा सत्यापित होना चाहिए। ओपन स्कूल से हाईस्कूल उत्तीर्ण आवेदकों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर करवाना होगा। तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, कलेक्टर द्वारा जारी निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र। विद्यालय, महाविद्यालय के हेडमास्टर, प्राचार्य द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण-पत्र। गांव के सरपंच, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा जारी फोटो युक्त चरित्र प्रमाण-पत्र। एन.सी.सी. प्रमाण-पत्र यदि हो तो । जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने का खेल प्रमाण-पत्र यदि हो तो। दस रूपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम पेपर पर निर्धारित प्रपत्र में नोटरी से एफिडेविट। सरकारी अस्पताल से जारी कोविड-19 के संबंध में चिकित्सा प्रमाण पत्र। 48 घंटे के भीतर का चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी कोविड-19 फ्री, एसिंप्टोमेटिक सर्टिफिकेट। निर्धारित प्रपत्र में पिता, अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित नो-रिस्क प्रमाण पत्र। अधिक जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट durg.gov.in पर का अवलोकन किया जा सकता है।