छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित हाई स्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं के विषय अंग्रेजी की परीक्षा जिले के निर्धारित 74 परीक्षा केन्द्रों में सफलता पूर्वक संचालित किया गया। जिसमें कुल दर्ज 11070 परीक्षार्थियों में से 355 अनुपस्थित रहें।
रामललित पटेल शिक्षा अधिकारी द्वारा शा.उ.मा.वि. कंदरई वि.ख. सूरजपुर के परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, रविन्द्र सिंहदेव सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा शा.उ.मा.वि. सलका अघिना एवं शा.उ.मा.वि. दवना का निरीक्षण किया गया, शशिकांत सिंह जिला मिशन समन्वयक के द्वारा शा.उ.मा.वि. बतरा, शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा शा.उ.मा.वि. लटोरी, शा.उ.मा.वि. करवां एवं शा.उ.मा.वि. श्याम नगर वि.ख. सूरजपुर का निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया।
