“व्यापम मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द” प्रादेशिक मुख्य समाचार 26 सितम्बर, 2024 swuserLeave a Comment on “व्यापम मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द” रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।