छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारी अफसरों की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेश, सचिव, विशेष सचिव, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और SP समेत कई अधिकारी शामिल होंगे.
किन मुद्दों पर चर्चा होगी ?
छत्तीसगढ़ में आसन्न निर्वाचन के परिपक्ष्य में Enforcement Action में तेजी और गुणवत्ता लाना, उच्च न्यायालय के प्रकरण क्रमांक WPPIL No. 21 / 2020 & WPPIL No. 66/2023 में पारित आदेश दिनांक 22.08.2023 के अनुक्रम में अवैध उत्खनन / परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और सड़क निर्माण के भू-अर्जन प्रकरणों में तेजी लाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
बैठक में में कौन होंगे शामिल ?
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग / लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग के विशेष सचिव, सभी संभागायुक्त समस्त संभाग, पुलिस महानिरीक्षक समस्त संभाग, कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक / मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत सभी जिले के अधिकारी शामिल रहेंगे.