धमतरी. जिले में वन विभाग से 6 लाख 67 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी मनोज सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी हरितिमा पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति का अध्यक्ष है. उसने पशु धन प्रबंधन योजना के अंतर्गत बैटल कैंप की स्थापना करने के नाम पर धोखाधड़ी किया है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के संस्था के साथ वन विभाग का अनुबंध हुआ था. यह अनुबंध 66 लाख 67 हजार रुपए से भी ज्यादा का था. इसकी पहली किस्त के तौर पर मनोज सोनी को 6 लाख 67 हजार दिए गए थे. अनुबंध के मुताबिक आरोपी मनोज को इस रकम से काम को पूरा करना था, लेकिन मनोज सोनी की तरफ से काम शुरू ही नहीं किया गया.
लंबे समय तक नोटिस भेजने के बाद भी मनोज सोनी ने अनुबंध को पूरा नहीं किया. इसके बाद वन विभाग ने मनोज सोनी से पैसा वापस मांगा तो उसने रकम भी वापस नहीं किया. इसके बाद मजबूरन वन विभाग को पुलिस में इस मामले की शिकायत करनी पड़ी. 2023 में यह शिकायत की गई थी और अब जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.