

दहेज प्रताड़ना मामले में FIR करने के बदले पीड़िता से ली थी 8 हजार रिश्वत
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिश्वतखोरी के मामले में एक एसआई पर गाज गिरी है। शिकायत मिलने पर एसपी ने विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ महिला एसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को शिकायत कर बताया कि उसका पति दहेज के लिए उसे तंग करता है। उसके साथ पति ने आप्रकृतिक कृत्य भी किया। उसकी शिकायत करने जब वह सिरोल थाने में गई तो उसकी शिकायत सुनने के लिए विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ महिला एसआइ सुरूचि शिवहरे को बुलाया गया। एसआई शिवहरे ने एफआइआर दर्ज करने के एवज में उससे 8 हजार रुपए मांगे और सुबह से शाम तक शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में इंतजार करती रही। जब वह पैसा देने के लिए राजी हुई तब एसआई सुरूचि शिवहरे का परिचित रोहित शर्मा थाने आया। उसने खाते में 8 हजार रुपए ट्रांसफर कराया। उसके बाद शिकायत दर्ज हुई।
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने पीड़िता की शिकायत पर एसआइ सुरूचि शिवहरे को लाइन अटैच कर महिला एसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। सारा वाक्या थाने के सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। जिसे भी चेक किया जाएगा। एसपी के इस तेवर से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में दहशत है।
