स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

प्रादेशिक मुख्य समाचार

लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर के बाद से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई। 4 फायर ब्रिगेड की गाडियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है।

स्टील सिटी के नाम से पहचान रखने वाले भिलाई के शिवम के इन्फोटेक फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में स्टील बनाने का कार्य किया जाता है। मंगलवार को जब सभी वरकर काम कर रहे थे उस दौरान अचानक फैक्ट्री में घुआं  उठने लगा और आग की जोरदार लपटे फैलने लगी। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद फैक्ट्री में वरकरों ने फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल किया और टीम के आने के बाद आग बुझाने का काम किया गया है। आग को बुझाने के लिए 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई।

अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में आखिरकार आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वही जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो इससे लगी दूसरी फैक्ट्री को तुरंत खाली कराया गया है। इस आगजनी की घटना में काम पर लगे मजदूरों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में फैक्ट्री का कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *