सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु ‘माई वोट माई च्वाईस‘ का आयोजन

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मुख्य समाचार

गरियाबंद कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रसारण किया जा सकता है। उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री जे.आर. चौरसिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के अधिकारिक सोशल मीडिया तथा फेसबुक,ट्यूटर, प्लेटफॉर्म पर स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता‘‘ माई वोट माई च्वाईस‘‘ का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरूवार को निर्वाचन से संबंधित प्रश्न अपलोड किये जाते है। तथा उसके अगले दिन अर्थात मंगलवार एवं शुक्रवार को उन प्रश्नों का सही उत्तर साझा किया जाता है, साथ ही सामान्य दिनों में मतदाता जागरूकता से संबंधित अन्य प्रकार के प्रचार सामग्री भी अपलोड किये जाते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किये जाने वाले समस्त प्रकार के प्रचार सामग्री को जिला स्तर संधारित सोशल मीडिया पर शेयर/रिट््यूट किया जावे। मतदाता सूची के निर्माण और उनके संवर्धन में मतदान केन्द्र स्तर पर नियुक्त बी.एल.ओ. की भूमिका अहम होती हैं।
मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में बी.एल.ओ. की भूमिका एवं भागीदारी सुनिश्चित करने व उक्त कार्यक्रमों में उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु सोशल मीडिया मोबाईल एप्प टेलीग्राम पर एक जिला स्तरीय ग्रुप बनाया जावे एवं समस्त बी.एल.ओ. को टेलीग्राम मोबाईल एप्प डाउनलोड कर उक्तग्रुप ज्वाईन करने हेतु निर्देशित किया जाये। उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवु त्रुटि सुधार का कार्य वर्षभर सतत् रूप से चलता रहता है। अतः ऑनलाईन फार्म भरने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प की उपयोगिता पर आलेख अंकित करते हुए जिला स्तर पर संधारित सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें। मतदाताओं की सुविधा एवं निर्वाचन से संबंधित सेवाओं जैसे-मतदाता सूची में पंजीकरण, ईपिक कार्ड प्रिंटिंग तथा मतदाता सूची से संबंधित अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार राज्य जिले में वी.एल.ई संचालित है। जिनसे शुल्क देकर उपरोक्त सेवा प्राप्त की जा सकती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जिला में संचालित वी.एल.ई को प्रचारित किया जाये। उपरोक्त निर्देशो का पालन जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आर.के तलवरे प्रध्यापक एवं सहायक प्रोग्रामर श्री गिरिश चन्द्राकर को उक्त निर्देश का पालन करने कहा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *