संकल्प रास गरबा समिति में भक्तों का उत्साह, भक्ति और रंगारंग कार्यक्रम की धूम

प्रादेशिक मुख्य समाचार

संकल्प रास गरबा समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव जी ने बताया की पर्याप्त सुरक्षा एवं पारिवारिक परिवेश के साथ संकल्प रास गरबा में षष्ठम दिवस भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिला जहा मैदान में पैर रखने की जगह नहीं रही !
भक्तों की श्रध्दा एवं भक्ति में पूरा बी टी आई मैदान व संकल्प रास गरबा समिति ओत प्रोत है !
3 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की मताये गरबे के रंग में सराबोर होकर सम्मिलित हो रही है !
तरह तरह के वेषभूषाओ में युवाओ के समूह माता रानी की भक्ति कर रहे है !
संकल्प रास गरबा में प्रति दिन हजारो में गिफ्ट दिया जा रहा है !
जिसमे हिरे की अंगूठी ,सिल्वर के उपहार मुख्य आकर्षण का केंद्र है !

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *