श्रध्दांजलि के साथ 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर/मुआवजा की उठी मांग

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु संलग्न कर्मचारियों में से ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक सियाराम और एक स्वास्थ्यकर्मी दया सिंह की अचानक मृत्यु हो गई,जिसके बाद कर्मचारी संगठनों ने शासन से गुहार लगाई कि मृत कर्मचारियो के परिवार को मुआवजा मिले और समस्त कर्मचारियों को 1करोड़ रुपये का बीमा कवर तथा ड्यूटी के दौरान संक्रमण रोकने वाली समस्त सुरक्षा संसाधन उपलब्ध करावे।इसी परिपेक्ष्य में प्रदेश के शिक्षक संगठन शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने आह्वान किया था कि सभी शिक्षक अपने मृतक शिक्षक साथी को श्रद्धांजलि अर्पित करे और 1 करोड़ बीमा कवर/मुआवजा व सुरक्षा संसाधन की मांग हेतु अपने अपने घर से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पोस्टर के द्वारा अपनी आवाज उठाये,इस अपील को प्रदेश के शिक्षकों का भारी समर्थन मिला और छग के सभी जिलों से शिक्षकों ने अपने मृतक साथी को श्रद्धांजलि देते हुए मांग से सबंधित पोस्टर जारी कर इस मुहिम की शुरुआत की।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सपरिवार श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार दिल्ली राज्य सरकार ने कोरोना वारियर्स के लिए 1 करोड़ की सम्मान राशि प्रदान कर रही है,छग में भी शिक्षक सहित उन समस्त कर्मचारियों को भी 1 करोड़ रुपये की बीमा कवर/मुआवजा व सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराया जावे ताकि समस्त कोरोना वारियर्स का मनोबल ऊंचा हो और वे निश्चिंत भाव से सेवा कर सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *