शिवभक्तों से भरी छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए घायल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कोंडागांव: सोमवार की सुबह शिव भक्तों को लेकर कोण्डागांव के नारंगी नदी शिवालय जा रही टाटा ऐस (छोटा हाथी) वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। कोण्डागांव के जामकोट पारा पेट्रोल पंप के पास एनएच 30 में हुए इस घटना के दौरान 25 से अधिक शिवभक्त वाहन में सवार थे। इनमें से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। स्थानियों लोगो ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम घायलों का तत्काल उपचार कर रही है।

कोण्डागांव नगर के बाजार पारा से शिव भक्तों का टोली छोटा हाथी वाहन में सवार होकर नगर के नारंगी नदी स्थित शिवालय में जाने के लिए 7 अगस्त की सुबह रवाना हुआ था। छोटा हाथी वाहन जामकोट पारा पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर जैसे ही निकला हल्की बारिश के कारण सड़क में आए फिसलन से अनियंत्रित होकर एकाएक पलट गया।

वाहन के पलटने से इसमें सवार सभी शिवभक्त घायल हो गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में 5 महिलाएं अधिक इंजर्ड हुए हैं, वहीं अन्य को सामान्य चोट आई है। सभी का उपचार जारी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि कितने घायल हैं मामले में घायलों की संख्या बड़ भी  सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *