शिक्षक भर्ती से लेकर सब इंस्पेक्टर भर्ती और पुलिस भर्ती तक सब ठप्प क्यों पड़ा हैं?- घोरमोड़े

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि किस मुह से बेरोजगारों की बात कर रहे है कांग्रेस के नेता उन्हें पहले बताना चाहिए की प्रदेश में शिक्षक भर्ती से लेकर सब इंस्पेक्टर भर्ती और पुलिस भर्ती सब ठप्प क्यों पड़ा हैं? सारी प्रकिया पूर्ण कर चुके शक्षक भर्ती को क्यों लटकाया जा रहा है? रोज़गार देने का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सत्ता में आते ही रोजगार छिनने वाली और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर ठगने के साथ साथ अब मेहनत से रोजगार प्राप्त करने वालों के वेतन में भी कटौती करने वाली बन गयी है । भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि एक तरफ तो राजीव गांधी न्याय योजना के नाम में किश्तों में किसान भाइयों को ठगने का काम किया जा रहा है और वहीं जब किसान पुत्र युवा रोजगार मांगने जाता है तो उसे कभी शिक्षक भर्ती, कभी एस आई भर्ती तो कभी पुलिस भर्ती को ठप कर रोजगार हासिल करने से रोका जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ किसान पुत्र बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार कब तक भगवान राम और गोवंश के नाम पर राजनीति कर प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को छलने का प्रयास करेगी जनता के सामने कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *