शहर के करीब 40 फीसदी घरों में 2 दिन तक नही आएगा पानी

प्रादेशिक ब्रेकिंग न्यूज़ मुख्य समाचार
भोपाल शहर के करीब 40 फीसदी घरों में 2 दिन तक पानी नहीं आएगा। कोलार परियोजना के अशुद्ध जल पंप घर की पाइप लाइन में सुधार काम के चलते दो दिन का शटडाउन लिया जा रहा। जिससे शहरवासियों को दो दिन (गुरुवार और शुक्रवार) को परेशानियों का सामने करना पड़ेगा। कल सुबह 10 बजे से पाइपलाइन सुधार कार्य के लिए शटडाउन किया जाएगा। 4 मई ये इलाके रहेंगे प्रभावित 4 मई गुरुवार को कोलार, चुनाभट्टी, प्रियदर्शनी नगर,तुलसी नगर, शिवाजी नगर,नया बसेरा, राजीव नगर, शारदा नगर, निशातपुरा,आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, पटेल नगर, छोला रोड, सुभाष नगर, कबाड़खाना, काजी कैंप, सुंदर नगर,साइन कॉलोनी, सद्भावना कॉलोनी, इस्लामपुरा, बाग मुफ्ती साहब, पुतलीघर बालविहार, नूर महल समेत आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं 5 मई शुक्रवार को अंबेडकर नगर, आराधना नगर, नेहरू कॉलोनी, सुदामा नगर, राहुल नगर, वैशाली नगर, गवर्नमेंट क्वार्टर कोटरा, संजय कांपलेक्स, गीतांजलि कॉम्प्लेक्स, कोटरा सुल्तानाबाद, तुलसी नगर, नेहरू नगर,माता मंदिर क्षेत्र, शाहपुरा सी सेक्टर, त्रिलंगा, मल्टी साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शारदा कॉलोनी, नारियल खेड़ा, संत कंवर राम कॉलोनी ,फिरदौस नगर, निशातपुरा,टीला जमालपुरा, हरिजन बस्ती, जनता क्वार्टर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इतवारा, मंगलवारा, कोतवाली, लोहा बाजार खटीकपुरा समेत आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *