सीएम योगी की चेतावनी, राह चलती बेटियों को छेड़ा तो पहुंच जाएंगे यमराज के पास

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राह चलती लड़कियों से छेड़खानी करने वाले शोहदों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे। मुख्‍यमंत्री का यह बयान तब आया है जब दुपट्टा खींचने के चलते चलती साइकिल से सड़क पर गिर गई छात्रा की बाइक के रौंदने से मौत की अंबेडकरनगर की दर्दनाक घटना चर्चा में है। बता दें कि कल इस घटना के तीन आरोपियों ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे का पैर गाड़ी से कूदते समय टूट गया।

अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में 15 सितंबर को छात्रा के साथ तीनों शोहदों ने जानलेवा छेड़खानी की थी। छात्रा उस समय स्‍कूल से लौट रही थी। शहबाज, फैसल और अरबाज नाम के इन तीन शोहदों पर आरोप है कि उन्‍होंने चलती साइकिल से दुपट्टा खींचा जिससे छात्रा सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रही बाइक ने उसे रौंद दिया। छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया। कल यानी 17 सितम्‍बर को मेडिकल के लिए ले जाते समय उन्‍होंने भागने की कोशिश की और एनकाउंटर में घायल हो गए।

सीएम योगी ने रविवार को गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में 343 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद अपने सम्‍बोधन में कहा कि कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास की इजाजत किसी को नहीं है। उन्‍होंने बेटियों से छेड़खानी करने वालों को दो टूक संदेश दिया कि यदि ऐसी कोई हरकत की तो यमराज से भेंट हो जाएगी।

डॉक्टर बनना चाहती थी बिटिया
छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पुलिस की मुठभेड़ के बाद पिता समेत अन्य लोगों का रोष कुछ कम जरूर हुआ है। लेकिन, बिटिया को खोने का दर्द पिता को बार-बार विचलित कर रहा है। वहीं स्कूल से साथ आ रही छात्रा की चचेरी बहन घटना के बाद से ही बदहवास है। छात्रा के पिता ने बताया कि आठ वर्ष पहले छात्रा की मां की मृत्यु हो गई थी। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वह छात्रा तथा एक पुत्र के साथ अपनी जिंदगी के सफर को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन हैवानों की हैवानियत ने होनहार लाडली को हमेशा के लिये अलग कर दिया। छात्रा का सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना था। होनहार छात्रा विज्ञान वर्ग की छात्रा थी। हाई स्कूल में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के बाद वह इंटरमीडिएट में पूरी लगन से पढ़ाई कर रही थी, लेकिन उसका सपना दरिंदों के दरिंदगी की भेंट चढ़ गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *