भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है। एसटी आयोग ने कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजा है। घटना को लेकर अनुसूचित जनजाति आयोग ने एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
दरअसल, प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम का शख्स सिगरेट पीते हुए आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आया। इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया गया। आरोपी पर एनएसए (NSA) के तहत भी कार्रवाई का आदेश जारी किया गया।
वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश समेत देशभर में जमकर राजनीति हुई। आरोपी को बीजेपी नेता बताया गया। वहीं भाजपा ने प्रवेश शुक्ला से किसी भी तरह से संबंध होने से इनकार कर दिया। इस घटना की जांच के कांग्रेस और बीजेपी ने समिति का भी गठन किया था। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित का पैर धोकर सम्मान किया। सीएम ने कहा था कि मन दुखी है, मेरे लिए जनता ही भगवान है। उन्होंने पीड़ित को सुदामा कहा और कहा कि अब तुम मेरे दोस्त हो। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित से माफी भी मांगी थी।