रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने से हर बार की तरह इस बार भी सियासत तेज है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने पर भाजपा सरकार को जहां कटघरे में खड़ा किया है, तो वहीं दूसरी ओर साय सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि साय सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी.
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि एक ओर धान खरीदी के लिए हमने टारगेट बढ़ाया था, तो दूसरी ओर किसानों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई थी. यही नहीं धान खरीदी केंद्रों के साथ-साथ समय में भी बढ़ोतरी की थी. 14 नवंबर को खरीदी शुरू करने से धान की कालाबाजारी तो होगी, इसके साथ बिचौलियों को भी फायदा होगा.
वहीं रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि 3 दिनों का समय शेष है, इस दौरान सघन चुनाव प्रचार होगा. सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल समेत हम सभी प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि दक्षिण में बृजमोहन से बड़ा नेता कौन है? कितनी बार से जीत रहे हैं, अकेले काफी है. दूसरा पक्ष यह है कि सब लोगों ने बृजमोहन को छोड़ दिया है.
धान खरीदी पर अमरजीत भगत के सवालों का जबाव देते हुए कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 110 लाख मीट्रिक टन से ऊपर धान नहीं खरीद पाई थी. हमारी सरकार आने के बाद 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है. उनके डेढ़ गुना से थोड़ा कम हम खरीदे. अमरजीत भगत क्या बात करेंगे, उनके समय में किसानों का शोषण और कालाबाजारी होती थी, किसानों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ती थी. उन्हें 2 सालों का पिछला बोनस नहीं दिया. कांग्रेस को किसानों के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के प्रचार करने पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ये सभी पहले भी प्रचार कर चुके हैं. विधानसभा और लोकसभा में नतीजा क्या हुआ ये सभी में देखा है. भाजपा की जीत निश्चित है. चुनाव में एक वातावरण बनता है. लेकिन वोटर जानते हैं कि किसे वोट देना है.