सालेम इंग्लिश स्कूल मे १ दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम शाला के शिक्षक एव टीम के कप्तान श्री राज़िक़ हुसैन तथा सही अखिलेश नंद ने मैच मे ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाई तथा ग्राउंड मे आते ही दर्शको की बीच समां बांध दिया तथा बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उसके बाद आए पी टी आई टीचर श्री नवीन दास एव श्री देवरथ सिन्हा जिन्होंने इस मैच मे अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया ततपश्चात मैच मे उतरे समीर हिजकेल तथा श्री आशीष राम जिन्होंने इस मैच मे अपने खेल से अच्छे खिलाडी का प्रदर्शन किया ततपश्चात बॉयज मैच मे उत्तर आए जिसमे सर्वप्रथम टीम के कप्तान अमन जर्कयाह एव विशाल सोनी ने ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाई उसके बाद आए मॉरिसन दास एव नील नागदेव जिन्होंने मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया ततपश्चात संस्कार सिंह एव कनक आए और अच्छी बैट्समैंशीप की, फिर मैच मे आए फैज़ ज़ोया और धरोहर ठाकुर इन्होने भी अपनी खिलाडी भावना का परिचय दिया। इसके बाद छात्रों ने यह मैच २ ओवर, ३ विकेट तथा ८५ रन से जीत। इस मैच मे मैंन ऑफ़ थे मैच रहे विशाल सोनी ।
इस अवसर पर शाला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रूपिका लॉरेंस ने खिलाड़ियों का उनके अच्छे प्रदर्शन तथा फील्डिंग के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। इस मैच मे विद्यालय के सभी शिक्षक, ऑफिस स्टॉफ, छात्र – छात्राये ऐव शाला के पालकगण उपस्थित थे।