पत्थलगांव। पत्थलगांव नेशनल हाईवे 43 पर सड़क दुर्घटना में स्कोर्पियो सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कैप्सूल ट्रक से पीछे में जा भिड़ी थी। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल पहुंच आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरखापारा निवासी विपिन खलखो अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 1518 में सवार होकर अपने बच्चे के इलाज हेतु दवाई लेने जशपुर गए थे। वापसी के दौरान पाकरगांव ग्राम पंचायत समीप पुष्पक ढाबा के पास एनएच 43 पर खड़ी कैप्सूल ट्रक क्रमांक यूपी 70जेटी 5349 सड़क किनारे खड़ी कर बोरिंग से पानी भरने गया था, तभी स्कोर्पियो की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे खड़ी इस कैप्सूल को पीछे से टक्कर मार दी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन टकराने के बाद 10 से 20 मीटर पीछे आ गई, एवम दरवाजे खोलकर घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में उनके परिवार के बैठे 5 लोगों में विपिन के पिता रेमिश खलखो 75 वर्ष, पत्नी ओरेलिया खलखो 35 वर्ष, एवम बेटा आरुष खलखो की मृत्यु हो गई है, 2 घायल अवस्था मे पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विपिन खलखो मध्य प्रदेश के बालाघाट के सिवनी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए,वाहन के एक्सीडेंट होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस हृदयविदारक घटना से परिजन एवम अन्य लोगों का रोरोकर बुरा हाल है। 13 वर्षीय अंशिका बार बार अपनी माँ को यादकर रो रही है लग रहा था कि उसकी आंखें अपनी मृतक माँ की दर्शन हेतु तड़प रही है।