वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट द्वारा आज दिनांक 02.05.2023 को अलग-अलग थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित कबाड़ियों के यार्ड एवं अन्य स्थानों में रेड कार्यवाही किया गया। जिनसे अवैध रूप से रखें कबाड़ व चोरी की अन्य सामग्री जप्त किया गया है, कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है –
01. थाना कबीरनगर क्षेत्र में कबाड़ी नंदन चौधरी पिता संभु प्रसाद चौधरी उम्र 42 साल निवासी हीरापुर जरवाय थाना कबीर नगर के यार्ड से अवैध रूप से रखे 120 किलो लोहे की छड़ जप्त किया गया।
02. थाना टिकरापारा क्षेत्र में कबाड़ी धर्मेंद्र पिता कन्हैया नाई उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम फतपुरवा थाना जमालपुर उ.प्र. तथा भारत कुमार पिता वंशी लाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम झांझ थाना राखी के यार्ड में अवैध रूप से रखे लगभग 200 किलो लोहे के एंगल जप्त किया गया।
03. थाना मुजगहन क्षेत्र में कबाड़ी भूपेंद्र सोनवानी पिता नीर दास सोनवानी उम्र 28 साल सा जांगड़े निवास देवपुरी स्थाई पता भैसा खरोरा थाना खरोरा के यार्ड में अवैध रूप से रखें लगभग 100 किलो लोहे के एंगल जप्त किया गया।
04. थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में कबाड़ी खगेश निर्मलकर पिता भागवत निर्मालकर उम्र 28 वर्ष निवासी गौरभट थाना आरंग रायपुर के यार्ड में अवैध रूप से रखें लगभग 100 किलो लोहे के छड़ एवं कबाड़ को जप्त किया गया।
05. थाना गोबरानयापारा क्षेत्र में कबाड़ी कमलेश पटेल पिता संतरातम पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम गुड़िनी थाना गोबरानयापारा रायपुर के यार्ड में अवैध रूप से रखे लगभग 200 किलो लोहे का शटर का गेट जप्त किया गया।
06. थाना खमतराई क्षेत्र में कबाड़ी कन्हैया टण्डन के पास अवैध रूप से एक ट्रक मे रखे लोहे के कबाड़ को जप्त किया गया।
07. थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी आदित्या प्रकाश साहू पिता ज्योति प्रकाश साहू उम्र 23 साल निवासी उरला सुभाष चौक थाना उरला तथा एक अन्य कबाड़ी के पास 02 नग छोटा हाथी चारपहिया वाहन में रखें लोहे के कबाड़ को जप्त किया गया।
08. चौकी सिलतरा थाना धरसींवा क्षेत्र में कबाड़ी प्रदीप यादव पिता गिरजा यादव उम्र 25 साल निवासी हीरापुर कबीर नगर के पास ट्रक में रखे लोहे के कबाड़ को जप्त किया गयां
इस प्रकार अवैध रूप से कबाड़ के कारोबार में संलिप्त कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि के तहत अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।