रायपुर- राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत सभी गौठानों में शौचालय बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शीर्ष समिति की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ओ.डी.एफ. स्थायित्व के तहत शौचालयों का निर्माण, माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अंतर्गत लिए गए लक्ष्यों की अधतन प्रगति, गोबरधन और मासिकधर्म स्वच्छता प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।