सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द: परिचालनीक कारणों से 5 दिनों तक नहीं चलेगी यह ट्रेन प्रादेशिक मुख्य समाचार 21 फरवरी, 2025 swuserLeave a Comment on सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द: परिचालनीक कारणों से 5 दिनों तक नहीं चलेगी यह ट्रेन रायपुर। परिचालनीक कारणो से 22, 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी,2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 26 फरवरी,2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।