सांसद ज्योत्सना महंत और महापौर का घेराव
कोरबा. कोरबा जिले में जर्जर अटल आवास की मरम्मत नहीं होने से नाराज लोगों ने महापौर राजकिशोर प्रसाद और सांसद ज्योत्सना महंत का घेराव कर दिया। नगर निगम के वार्ड क्रमांक- 14 पंप हाउस स्थित अटल आवास के मकान का छज्जा पिछले दिनों गिर गया था, जिसके बाद से लोगों में भारी नाराजगी थी। इसी को लेकर लोगों ने महापौर और सांसद का घेराव कर दिया। बाद में महापौर मद से अटल आवासों की मरम्मत कराने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकि अटल आवास पंप हाउस कॉलोनी क्षेत्र के मकान काफी जर्जर हैं। कई मकान तो इतने खस्ताहाल हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां कई घरों में छज्जा गिरने की घटना भी सामने आ चुकी है, ऐसे में लोगों में मकानों की मरम्मत नहीं होने को लेकर भारी नाराजगी थी। लोगों का आरोप है कि कई बार नगर निगम को जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया।
जर्जर अटल आवास की मरम्मत नहीं होने से नाराज लोगों ने महापौर राजकिशोर प्रसाद और सांसद ज्योत्सना महंत का घेराव कर दिया।
निगम के वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस स्थित अटल आवास के एक मकान का छज्जा पिछले दिनों गिर गया था। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। छज्जा गिरने की सूचना पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हितानंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण भी किया था। उन्होंने 1 मई को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 15 मई तक अटल आवास के जीर्णोद्धार की मांग की थी। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि मांग पूरी नहीं होने पर महापौर निवास का घेराव करेंगे। हितानंद अग्रवाल ने चेतावनी दी थी कि अटल आवास के रहवासी महापौर के ही घर में और महापौर अटल आवास में रहेंगे।
इधर जब निर्धारित समयावधि यानि 15 मई तक लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो अटल आवास के लोग नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में महापौर आवास के घेराव की तैयारी करने लगे। मौके पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा पार्षद रितु चौरसिया, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव सहित क्षेत्र के हितग्राही मौजूद थे।
महापौर और सांसद के आश्वासन देने के बाद शांत हुए लोग।
इधर घेराव की जानकारी मिलते ही महापौर राजकिशोर प्रसाद और सांसद ज्योत्सना महंत अटल आवास पंप हाउस पहुंचे। यहां निवासियों ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में दोनों नेताओं का डेढ़-दो घंटे तक घेराव कर दिया। वार्डवासियों ने महापौर और सांसद के सामने अटल आवास के जर्जर मकानों को लेकर जमकर नाराजगी जताई। प्रभावित लोगों ने जमकर हंगामा किया और नेताओं को खूब खरीखोटी सुनाई।
महापौर पर भड़के वार्डवासी
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर की महिला पार्षद रितु चौरसिया को जनता, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच पागल कह दिया। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ गया। लोग महापौर का विरोध करने लगे। जनता के सामने महापौर ने रितु चौरसिया से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, तब कहीं जनता का आक्रोश थोड़ा सा कम हुआ।
लोगों ने महापौर और सांसद को जमकर सुनाई खरीखोटी।
वहीं महापौर और सांसद के घेराव की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। अपर कलेक्टर और अपर आयुक्त ने फंड का अभाव बताया, इस पर वार्डवासियों का गुस्सा और ज्यादा भड़क गया। मामला बिगड़ता देखकर महापौर राजकिशोर ने महापौर मद से काम कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। महापौर ने जर्जर आवासों की तत्काल मरम्मत के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। इलाके में हालात अप्रिय न बनें, इसके लिए पुलिस टीम को भी तैनात किया गया था।
महापौर मद से अटल आवास की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
सांसद ज्योत्सना महंत ने महापौर का बचाव करते हुए बताया कि समय-समय पर विविध क्षेत्रों की समस्याओं का जायजा उनके द्वारा लिया जाता रहा है। यहां की समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। तकनीकी कारणों से विलंब होने का हवाला देते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि लगातार निगम के कमिश्नर को इस बारे में अवगत कराया गया है। वर्तमान स्थिति में आवासों का सुधार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जर्जर आवासों में लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। खतरे के कारण लोग दूसरी जगह पर आसरा लेने को मजबूर हैं। वहीं जो लोग घरों को छोड़कर कहीं और नहीं जा सकते, उनके साथ अगर कोई हादसा हो गया, तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार समस्या पर ध्यान दिलाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद भी अगर आवासों की मरम्मत नहीं कराई गई, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इधर जिलाध्यक्ष सपना चौहान ने हितानंद अग्रवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अटल आवास का निर्माण 15 साल पहले तत्कालीन बीजेपी की सरकार में हुआ था। घटिया और गुणवत्ताविहीन निर्माण का खामियाजा आज यहां के लोग भुगतने को मजबूर हैं।