रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ के कई शहरों में एक बार फिर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में एक बार फिर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। वित्तीय अनियमितता के चलते रायगढ़ में आधा दर्जन जगह आयकर विभाग ने छापा मारा है।

तड़के सुबह 5 बजे के करीब पूंजीपथरा गेरवानी क्षेत्र के उद्योगपति कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। खबरों के अनुसार टीम ने जिसमें सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी कुल चार जगह कार्रवाई होने की जानकारी आई सामने।

यह भी ज्ञात हो कि वर्ष 2022 के नवंबर माह में जब कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी की दबिश दी गई थी। उसके कुछ दिनों बाद जिले में कई उद्योगपति कारोबारी के आफिस में आइटी की जांच पड़ताल हुई थी। जिसमें एनआर इस्पात भी था।

इस तरह 6 माह के भीतर यह दूसरी बार जिले के उद्योगपति के यहां छापेमारी हुई है। शहर से लेकर राजधानी स्तर में बड़े लेने-देन में टैक्स की जमकर हेराफेरी करने की सुगबुगाहट चल रही हैं। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सिंघल पावर ने श्याम इस्पात को टेक ओव्हर पिछले डेढ़ साल पहले की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *