रायपुर में सड़क हादसे का वीडियो आया सामने: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर. राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. कार में एक युवक और रशियन लड़की सवार थे. हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे. हादसे के बाद रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा मचाया. पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की. हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. युवक और युवती को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस घटना पर सिटी ASP लखन पटले ने बताया कि युवती-युवती को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *