रायपुर में 3 जनवरी से नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप: देश भर के प्रतिभागी लेंगे भाग

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। 3 से 5 जनवरी को नेशनल पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन बूढ़ा तालाब के सामने किया जा रहा है। वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ छग के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि 3 जनवरी दोपहर 12 बजे से नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का उदघाटन होगा और 5 जनवरी शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उसी प्रकार 5 जनवरी को संध्या 6 बजे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का उदघाटन होगा जिसमें 28वां मि रायपुर और प्रथम छग क्लासिक जूनियर सीनियर मास्टर एवं दिव्यांग महिला पुरुष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी। इसमें मेंस स्पोर्ट्स फिजिक की भी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में चयनित बॉडी बिल्डर 11 से 12 जनवरी की नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। सभी बॉडी बिल्डर को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *