रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से हो रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला है, इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की किन्नर समाज के लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे, वोटिंग को लेकर महिलाओं के साथ दिव्यांगों में भी उत्साह दिख रहा है, मठपुरेना पोलिंग बूथ में लंबी कतार लगी है।
दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे, सुबह से लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं, इस सीट से मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है, 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं।
रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गौरव कुमार सिंह ने वोटिंग के लिए छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। सभी शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदाता हैं, उन्हें पूरे दिन की छुट्टी दी गई है।