रात के अंधेरे में चित्रकूट से अस्थियां चुराते पिता-पुत्र को रंगेहाथों पकड़ा

प्रादेशिक मुख्य समाचार

सतना। चित्रकूट में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी करते पिता पुत्र की जोड़ी को मृतक के परिजनों ने रंगेहाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पिता पुत्र सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं। बीती रात मृतक की चिता के पास तंत्र साधना करते रंगे हाथों पकड़े गये।

पूरा मामला सतना जिला स्थित पवित्र नगरी चित्रकूट से लगे यूपी के चित्रकूट सीमा क्षेत्र का है। जहां बीती रात मंदाकिनी नदी तट स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर के नीचे श्मशान घाट पर तंत्र क्रिया के लिए अस्थियों की चोरी करने पहुंचे चुन्नीलाल केशरवानी और उसके पुत्र सौरभ को मृतक के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि यूपी चित्रकूट सीतापुर निवासी पं. विजय पाण्डेय की बीते दिनों निधन हो गया था। परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया था। मृतक विजय पाण्डेय के छोटे भाई विनोद पांडेय ने बताया कि दोनों पिता पुत्र रात के समय अस्थियों की चोरी कर रहे थे। पकड़े जाने के बाद चुन्नीलाल द्वारा अस्थियों को नदी में बहा दिया गया।

विनोद पांडेय के मुताबिक दोनों पिता पुत्र के तांत्रिक क्रिया कलापों का वीडियो बनाया गया है। घटनास्थल से ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। दोनों पिता चित्रकूट रामघाट स्थित रत्नावली मार्ग में सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं। परिजनों का यह भी आरोप है कि दोनों पिता पुत्र अस्थियों के व्यवसाय सहित कई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है जिसकी वजह से पहले भी कई बार पुलिस के चंगुल में फंस चुके हैं। हर बार धन बल के चलते दोनों बच निकलते रहें हैं। मृतक के परिजनों ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *