राशन कार्डधारी जल्द करा लें ये अपडेट, वरना नहीं मिलेगा राशन

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारियों के लिए बड़ी सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड के नवीनीकरण करने की बात‌ कही है। आज से प्रदेश के 76 लाख से ज्यादा राशन कार्ड का नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के द्वारा एक नया एप्लीकेशन बनाया गया है।  जिसके तहत प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। यह आवेदन और अपडेट करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से 29 फरवरी तक चलेगी।

प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदलने के साथ ही माना जा रहा था कि राशन कार्ड में कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सबसे पहले फोटो को बदलना, इसके साथ ही कार्ड‌ सत्यापन कराना। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि नियत तिथि तक प्रदेश के सभी कार्ड धारी खाद्य विभाग के द्वारा जारी ऐप या फिर वेबसाइट के माध्यम से आपडेट के लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल या फिर जिन क्षेत्रों पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है। वहां पर लोग अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया उन लोगों पर भी लागू होगी जैसे की दिव्यांग, बुजुर्ग जो शारीरिक रूप से अक्षम लाभार्थी हैं उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा।

यह प्रक्रिया प्रदेश के सभी कार्ड धारकों के लिए मुफ्त रखी गई है। लेकिन एपीएल कार्ड धारक जिन्हें मात्र 10 रुपए में अपडेट कराने के लिए देने होंगे। बाकी अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और दिव्यांग श्रेणी के राशन कार्ड धारकों के लिए नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया फ्री होगी। राज्य के सभी 76 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारी को इस नवीनीकरण की प्रक्रिया से गुजरना जरूरी होगा। ऐसे कार्ड धारक जो अपना कार्ड अपडेट नहीं करेंगे उन्हें नियत तिथि के बाद राशन नहीं दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *