राज्य सरकार ने जारी की निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची, नए चेहरे के साथ अनुभव को मिला मौका प्रादेशिक मुख्य समाचार 3 अप्रैल, 2025 swuserLeave a Comment on राज्य सरकार ने जारी की निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची, नए चेहरे के साथ अनुभव को मिला मौका छत्तीसगढ़। विष्णुदेव साय के भाजपा सरकार ने निगम, मंडल, बोर्ड, आयोगों में अध्यक्ष पदों की नियुक्तियों की जिसकी आधिकारिक सूची जारी कर दी है, सरकार नें नए चेहरों के साथ कई अनुभवी चेहरों को मौका दिया गया है।