राज्य में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़  : राज्य में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को राज्य में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ के कई जिलों का तापमान बुधवार को 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. सबसे अधिक तापमान बेमेतरा (43.3) में दर्ज किया गया. वहीं मुंगेली में 42.3, दुर्ग में 41.8 और राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही इन जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *