राजधानी के VIP रोड का बदला नाम, अब इस नए नाम से जाना जाएगा मार्ग प्रादेशिक ब्रेकिंग न्यूज़ मुख्य समाचार 15 जून, 2023 swuserLeave a Comment on राजधानी के VIP रोड का बदला नाम, अब इस नए नाम से जाना जाएगा मार्ग रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मार्ग को अब नए नाम स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया है.