– पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 81 लोग पकड़े, 29 लाख नगद और कई वाहन जब्त

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायगढ़ मुनादी।। शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 81 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 27 कार, 5 बाईक और 88 मोबाइल सहित करीब 29 लाख 55 हजार रूपए जप्त किया है। यह कार्रवाई ओड़िसा के कोरापुट डीआईजी के निर्देश पर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरापुट डीआईजी को मुखबिर से आए दिन सूचना मिल रही थी कि ओडिशा, और छत्तीसगढ़ के जुआरी एक जगह में एकत्रित होकर लाखो रूपए हार जीत में लगा रहे है। इसी क्रम ने शनिवार की देर शाम को मुखबीर से सूचना मिली कि जौल थाना के चालमुडा का करीब के बड़े से मकान में जुआ चल रहा है।जिसके बाद कोरापुट डीआईजी ने एक विशेष टीम बनाकर रेड कार्यवाही करने को कहा।जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर जाकर दबिश दी गई।जहाँ टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।और अंतराज्यीय जुआरियों को पकड़ा गया।टीम ने करीब छत्तीसगढ़ के 63, ओडिशा के 17, महाराष्ट्र के 1 सहित करीब 81 जुआरियों को  गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम ने मौके से 27 कार, 5 बाईक, 88 मोबाईल सहित 29 लाख 55 हजार जप्त किया है।कोरापुट डीआईजी का कहना है कि मामले में जांच जारी है सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *