पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने की बड़ी कार्रवाई, 6 लोग गिरफ्तार, दस्तावेज भी बरामद

प्रादेशिक मुख्य समाचार

यूपी पुलिस भर्ती मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है. मेरठ जिले से एसटीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है. जल्द बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. इन सभी की गिरफ्तारी कंकरखेड़ा इलाके से हुई है. एसटीएफ के अनुसार कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद कंकरखेड़ा पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार 6 आरोपी मेरठ के ही रहने वाले हैं. इनकी पहचान दीपू, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन और साहिल के तौर पर हुई है. गिरफ्तारी के बाद इनसे 8 मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र की छाया प्रति, उत्तर कुंजी भी बरामद की गई है.

बताया जा रहा कि ये लोग पैसे की बंदरबाट कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ पूछताछ में जुट गई है. कई भी लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *