प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, अब औसत से कम वर्षा के आसार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

 छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी था। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली, लेकिन अब बारिश के इस रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगने के कारण तापमान में वृद्धि संभावित है। कुछ दिनों के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं, बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई थी। मौसम विभाग ने प्रदेश में 4 से 5 दिनों के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। तापमान में वृद्धि होने के साथ ही मौसम में बदलाव होने से प्रदेश वासियों को गर्मी उमस का सामना करना पड़ सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *