प्रदेश में 3 दिन से नहीं हुई बारिश, कई जिलों में बूंदा-बांद

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में इस समय आसमान में काले बादल जरूर छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। रायपुर में बीते तीन दिन से बारिश नहीं हुई है। हालांकि प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है लेकिन देश के बाकी राज्यों में बारिश को लेकर जिस तरह के हालात हैं, उसे देखकर यही लगता है कि छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर मणिपुर की ओर है। इसलिए प्रदेश में मानसून पर ब्रेक की कंडीशन है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन बारिश में पहले से काफी कमी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई तगड़ा सिस्टम नहीं बना है। इसलिए तेज बरसात की संभावना कम है। लेकिन अरब सागर से आने वाली नमी की वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है।

आज भी राजधानी रायपुर में सुबह से धूप-छांव का दौर चल रहा है। दोपहर को यहां पूरी तरह बादल छाए जरूर लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसा ही हाल रविवार को भी रहा जब रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। 50 प्रतिशत बादल थे। दिनभर धूप-छांव का दौर चला। हल्की उमस भी थी।

इन जगहों पर हुई हल्की बारिश

राजनांदगांव, डौंडी, डोगरगांव, डोंगरगढ़, गीदम, बैकुंठपुर, उसूर, दुलदुला, छुरिया, मानपुर, पौंडी, मरवाही, कटघोरा, दंतेवाड़ा, खैरागढ़, रामानुजनगर, तिल्दा, मोहला, चारामा, गंडई, भानुप्रतापपुर, पखांजूर, दुर्गकोंदल, धमतरी, पथरिया, भोपालपट्नम, सूरजपुर, मुंगेली, सरायपाली, पेंड्रा, गुरूर न्यू सहित अनेक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *