प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी आशंका !

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट है। खासकर सूबे के बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। रायपुर में भी झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो छत्तीसगढ़ में मानसून विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से व्यापक बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग की ओर से साझा किए गए ऑल इंडिया वेदर अपडेट के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के इलाकों पर सक्रिय है। यही नहीं मध्य प्रदेश से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ भी गुजर रही है। एक अन्य मानसूनी ट्रफ राजस्थान के इलाकों से होकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि बारिश के लिहाज से अगस्त के मुकाबले सितंबर का महीना कुछ बेहतर साबित हो सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कांकेर, कोरबा और सारंगढ़ में बारिश के आसार बन रहे हैं। खासकर अगले 24 घंटे के दौरान जशपुर, कोरिया और सूरजपुर जिले में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों में बारिश हो सकती है। बलरामपुर, बिलासपुर और कांकेर में भी अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। यही नहीं सूबे के रायपुर, बस्तर और महासमुंद के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश संभव है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *