प्रभारी मंत्री बघेल की अनुशंसा पर 5 निर्माण कार्यों को मिली 53 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति

प्रादेशिक मुख्य समाचार

गरियाबंद।  जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री  दयालदास बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने 5 निर्माण कार्यों के लिए 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारतरा के ग्राम बम्हनी में बड चौक में टिन शेड, ग्राम पंचायत नवापारा भ के ग्राम खोपलीपट में टिन शेड, ग्राम पंचायत जामली में पुराना गौठान में टिन शेड के लिए प्रत्येक कार्य हेतु 10 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत खड़मा के ग्राम कुरेकेरा में बढ़ चौक में सामुदायिक भवन के पास टिन शेड निर्माण के लिए 12 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्यो के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा को सौंपा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *