पंडोखर सरकार ने रमन सिंह से की मुलाकात, उनके निवास पहुंचे

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। पंडोखर सरकार रमन सिंह के निवास पहुंचे थे, रमन सिंह ने X में बताया कि आज शंकर नगर स्थित निवास पर मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले में स्थित पंडोखर धाम के पीठाधीश “पंडोखर सरकार जी” का स्नेहिल आगमन हुआ। इस मंगल अवसर पर उनके सानिध्य में सामाजिक व आध्यात्मिक विषयों पर गहन एवं सार्थक संवाद हुआ।

आज शंकर नगर स्थित निवास पर मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले में स्थित पंडोखर धाम के पीठाधीश “पंडोखर सरकार जी” का स्नेहिल आगमन हुआ।

इस मंगल अवसर पर उनके सानिध्य में सामाजिक व आध्यात्मिक विषयों पर गहन एवं सार्थक संवाद हुआ। pic.twitter.com/emdYo47ti9

— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 22, 2025

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *