पीएम किसान सम्मान निधि : कांकेर जिले के किसानों को मिले 18 करोड़

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कांकेर। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं  कृषि विभाग कांकेर के संयुक्त तत्वाघान में गत 24 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के 19वें किस्त का विमुक्तिकरण का सीधा प्रसारण सह कृषक संगोष्ठी का आयोजन लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले में लाभार्थी कृषकों की संख्या कुल 82395 है, जिनके खाते में 19वें. किस्त के रूप में 18.40 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऑनलाईन हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भागलपुर बिहार से प्रधानमंत्री उद्बोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा देश के लगभग 9.8 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में हस्तांतरित किये गये।

सांसद नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है तथा देश के किसानों का हर संभव मदद केन्द्र सरकार कर रही है, चाहे वह यूरिया, डीएपी, पोटाश में अनुदान की बात हो या खेती किसानी के लिए किसान को सम्मान निधि के रूप में आर्थिक सहयोग की बात हो या विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना आदि के माध्यम से किसानो की आर्थिक रूप से सबल बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्हांने सभा में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही साथ विभिन्न कृषकों को ग्रीष्मकालीन दलहन एवं तिलहन के मिनीकिट भी वितरित किए। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंधन मण्डल के सदस्य, राष्ट्रीय बीज परियोजना के प्रधान वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता, सहित विभिन्न ग्रामों के लगभग 200 कृषक तथा कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *