पेट्रोल भरे सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पेट्रोल भरे सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जनरल स्टोर चलाने वाले भाइयों ने खुले में बेचने के लिए अवैध तरीके से पट्रोल जमा किया था। बोरडिकला गांव में हादसे के बाद पुलिस ने होम गार्ड जवानों की मदद से राहुल जायसवाल (28) और गोलू जायसवाल (25) के शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और टैंक के भीतर अलग-अलग केन्स में स्टोर 500 लीटर पेट्रोल बरामद किए। दुकान में बेचने के लिए उन्होंने पेट्रोल स्टोर करके रखा था। सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने कहा, ‘दो भाई मंगलवार तड़के करीब 3.45 बजे टैंक में घुसे और वापस नहीं लौटे। सुबह दो अन्य भाइयों पंकज और नरेंद्र उठे तो उन्होंने तलाश शुरू की।’

अधिकारी ने आगे कहा, ‘उन्होंने अंदर लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया तो पाया कि दोनों भाई अंदर पड़े हैं।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हमने एक्सपर्ट्स को बुलाया और शवों को बाहर निकाला।’ उन्होंने बताया कि जब होम गार्ड्स जवान टैंक में गए तो उन्होंने पाया कि टैंक के अंदर बड़े-बड़े केन में पेट्रोल भरे हुए थे। इनमें से पलटा हुआ था और पेट्रोल बह चुका था।

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि गैसोलीन में दम घुटने से दोनों भाइयों की मौत हुई। पहचान गोपनीय रखने की अपील के सात डॉक्टर ने बताया, ‘चूंकि पेट्रोल बंद टैंक में भरा था। टैंक में कार्बन मोनोऑक्साइड भर गया था। संभव है कि जहरीले गैस में दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई।’ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा, ‘ऐसी आशंका है कि दोनों भाई अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री में शामिल थे। डॉक्टर ने बताया कि पेट्रोल से निकलने वाले गैस से दम घुटकर दोनों की मौत हुई।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *