बलौदाबाजार. जिला प्रशासन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने साइकिल रैली निकाली. साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने रामसागर तालाब की सफाई की गई.

जिला कलेक्टर चंदन कुमार की अगुवाई में आज जिला प्रशासन ने कलेक्टर परिसर से साइकिल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया. साथ ही आत्मानंद विघालय में वृक्षारोपण कर रामसागर तालाब पहुंच अधिकारीयों कर्मचारियों ने तालाब की सफाई की. इस दौरान प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कपड़े का थैला भी वितरित किया.

कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि विगत तीस चालीस वर्षों मे तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हुआ है, जिसे रोकना हम सभी की जवाबदेही है, वरना आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ वातावरण नहीं दे पाएंगे. साथ ही उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग कम करने, स्वेच्छा से सफाई करने और एक पौधा जरूर लगाने व संरक्षण करने की अपील नागरिकों से की.

कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम महेश्वर, जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के साथ नगरीय प्रशासन वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ स्कूली बच्चे व स्काउट-गाइड छात्र उपस्थित थे.
