पन्ना टाइगर रिजर्व खुला पर्यटकों के लिए: मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी पहल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

पन्ना, मध्यप्रदेश का पन्ना टाइगर रिज़र्व यह पर्यटकों के भ्रमण करने के लिए आज से खुल गया है।
मध्यप्रदेश में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं बाघों के लिए देश और दुनिया भर के प्रकृति व वन्य जीव प्रेमियों को आकर्षित करता है। यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व व जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है।
पन्ना टाइगर रिज़र्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने सुबह फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्टों को बधाई दी, इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का भ्रमण कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारिया की हैं। सुबह मंडला के मुख्य द्वार पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने पर्यटकों का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा, क्योंकि बाघों का कुनबा तेजी से बढा है, यहाँ पर्यटकों को वनराज के दर्शन सुगमता से हो जाते हैं। श्रीमती अंजना सुचिता टिर्की ने बताया पन्ना टाइगर रिजर्व 10 नवंबर तक के लिए फुल हाउस हो गया है। आज निर्धारित 35 जिप्सियां मंडला गेट से टाइगर रिजर्व के अंदर गई हैं।
बाघों का दीदार करने सात समंदर पार से आए टूरिस्ट भी आज यहाँ पहुंचे। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने कहा कि यहां टाइगर दिखते हैं, इसलिए हम यहां आए हैं। रोमानिया से आई विदेशी टूरिस्ट अना ने बताया कि हमने कई वाइल्डलाइफ सेंचुरियों का भ्रमण किया है, लेकिन सुना है पन्ना बहुत खूबसूरत है यहाँ टाइगर देखने को मिलते हैं। टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले टूरिस्ट गाइड भी बेहद उत्साहित नजर आये, क्योंकि पूरे 3 महीने से पार्क बंद होने के कारण उनका काम बंद था। उत्साह से लबरेज पुरुष और महिला गाइड आज पर्यटकों को लेकर उन्हें भ्रमण कराने टाइगर रिज़र्व के मंडला गेट से अंदर प्रवेश किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *