अपनी पहली तीज पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला तीज का त्योहार मनाने के लिए ससुराल से मायके आई हुई थी। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, तामेश्वरी सोरी (22) की शादी इसी साल अप्रैल के महीने में कांकेर जिले के ग्राम चोरियां (दुधावा थाना) के रहने वाले पर्वत सोरी से हुई थी। वो अपनी पहली तीज मनाने के लिए ससुराल से मायके बालोद जिले के तुमड़ीसुर गांव आई हुई थी। सोमवार को उसने तीज का व्रत भी रखा और सबके साथ पूजा भी की।
साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की
इसके बाद रात को ही घर के मयार में नवविवाहिता ने अपनी ही साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उसका शव परिजनों ने देखा, तो उनके होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
