पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कल भोपाल बंद, भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भोपाल, पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में देश भर में विरोध-प्रदर्शन के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कल बाज़ार बंद करने का आह्वान किया गया है।
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कल शनिवार को राजधानी भोपाल के बाजार बंद करने का आह्वान किया है। संगठन ने सभी व्यापारी संगठनों और व्यापारियों को 26 अप्रैल को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की है।
इसी बीच विरोध के क्रम में कल रात मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। इसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप से रोशनपुरा चौराहे तक पैदल मार्च किया।
श्री शर्मा ने रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचकर आतंकवादी घटना का विरोध जताया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शर्मा ने मशाल जुलूस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर अंतिम कील ठोंकने का कार्य होगा। पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया कायराना हमला भारत की आत्मा पर हमला है, जिसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत हमले के विरोध में एक साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि अब ऐसे आतंकियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जाएगा। भोपाल की जनता ने भी मशाल जुलूस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए आतंकियों को आगाह किया है कि इस तरह की घटना को देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *