न्याय बन्धु एप्प के जरिये घर बैठे मिल सकेगी अधिवक्ताओं से विधिक सहायता एवं सलाह

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर- विधि एवं न्याय विभाग, भारत सरकार के द्वारा न्याय बंधु प्रो-बोनो लीगल सर्विसेस एप्प तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से घर बैठे विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत पात्र व्यक्ति निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त करने के लिये सम्पर्क कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से सेवाएं देने के लिये अधिवक्ताओं की सूची राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई है, जिसमें तहसील, जिला एवं उच्च न्यायालय स्तर के अधिवक्ताओं के नाम निःषुल्क विधिक सेवा प्रदान करने हेतु उपलब्ध है।
मुख्य न्यायाधीष छ0ग0 उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री पी.आर. रामचन्द्र मेनन एवं मुख्य संरक्षक छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीष छ0ग0 उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री प्रषांत कुमार मिश्रा एवं कार्यपालक अध्यक्ष छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्षन में अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें प्रो-बोनो लीगल सर्विसेस के तहत सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि उक्त सेवा का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *